अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्रालय से लेकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के हवाले रही। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी। मीनाक्षी ने गृहमंत्री की तरह जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बिट्टू शर्मा ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल का नेतृत्व किया, जबकि विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) वंदना मेहरा ने चौहान और उनकी पत्नी साधना को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय किया।