मजदूर संघ जिला उमरिया द्वारा 20 मई 2020 को भारत के राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन उमरिया जिले के जिलाधीश महोदय के द्वारा 4 बजे दिया जाएगा ,क्योंकि की कोरोनॉ संक्रमण महामारी काल मे प्रदेश सरकार ने नए श्रमकानून बनाकर उनके बिवसता को दरकिनार कर 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे कार्य करने का काला कानून जिसमे श्रमिकों को संगठन,न्यायालय आदि में अपने शोषण किये जाने पर सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है गौरतलब बात यह है कि भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा बोला जाता है इस समय किसी कर्मचारी को कार्य से न निकल जाये और उसका पेमेंट किया जाये,किन्तु मध्यप्रदेश में सारे अतिथि शिक्षक निकाले गए और ऐसा श्रमकानून जिसमे सारे श्रमिको को उद्योगपतियों को बेचने की साजिश सामने आई जो चिंताजनक है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश के महामंत्री श्री के पी सिंह जी के दिशा निर्देश में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश व केंद्र के दिशा निर्देश में सम्पूर्ण भारतवर्ष के प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टरों के द्वारा कानून वापस लेने हेतु भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देने हेतु कोरोनॉ संक्रमण के बचाव में बनाये गए नियमो के तहत काला मास्क लगाकर व पालन करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा अतः समस्त बिभाग के व महासंघों के श्रेष्ठ पदाधिकारीगण अपने अपने कर्तब्यों का पालन कर अपने अपने अधिकारों को सुरक्षित करने हेतु एकजुटता से लड़ाई लड़ें ।
मध्यप्रदेश उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद का रिपोर्ट