मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सेवा सदन कॉलेज के एक छात्र ने एक छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद पर भी हमला कर कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं। स्पॉट और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक टीम ने अस्पताल का भी दौरा किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं और दसवीं से साथ में पढ़ाई कर रहे थे। आरोपी छात्र गणेश प्रतापपुरा का रहने वाला है। छात्रा खरगोन की रहने वाली है। गणेश के परिजन ने बताया कि दोनों के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कुछ दिनों से छात्रा ने गणेश से बात नहीं कर रही थी और कॉलेज भी नहीं आ रही थी। गुरुवार को जब वह किसी काम से कॉलेज आई तो गणेश उसे छत पर ले गया। यहां दोनों के बीच नोकझोंक हुई इसी दौरान गणेश ने चाकू से हमला कर दिया।