मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी शराब खरीदने वाले लोगों की अंगुली पर स्याही लगा रहे हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने के लिए आने वाले खरीदारों की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेस किया जा सके।’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे शराब की दुकानों में रखे रजिस्टर में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखें।’ उन्होंने कहा कि नॉन कंटेनमेंट जोन में 50 शराब की दुकानें खोली गई हैं। अभी तक किसी तरह की कोई भीड़ दिखाई नहीं दी है। देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी थी।