जबलपुर – कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने आज सुबह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनमोहन नगर एवं कोतवाली डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 9:30 बजे पहुँचे सीएमएचओ डॉ. कुररिया को मौके पर कोई चिकित्सक और स्टॉफ नही मिला। सिर्फ सपोर्ट स्टॉफ अपना कार्य करता हुआ मिला, इस गैर जिम्मेदारना रवैये पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्टॉफ को एक हफ्ते के लिए अवैतनिक करने का आदेश दिया है और स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया कोतवाली डिस्पेंसरी पहुँचे वहां स्टॉफ तो अपने कार्य पर उपस्थित मिला परन्तु चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुँचे थे। इस पर उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि सभी लोग प्रातः 9:00 बजे अपने कार्य पर उपस्थिति देना सुनिश्चित करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
सिटी कोतवाली डिस्पेंसरी के डिलेवरी पॉइंट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एक जननी से बात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा प्राप्त हुई सेवाओं के सम्बंध में जानकारी चाही जिस पर उस जननी ने जिसका विगत रात्रि ही प्रसव हुआ था उसने वहां के स्टॉफ की तथा प्राप्त हुई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और सबके व्यवहार की भी तारीफ की, इस पर डॉ. कुररिया ने स्टॉफ नर्स को कार्य के लिए प्रशंसा की तथा आगे भी इसी तरह के कार्य की आशा व्यक्त की ।डॉ रत्नेश कुररिया ने आदेश जारी किया है कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के समस्त चिकित्सक एवं स्टॉफ की उपस्थिति अपने निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 तक रहने के लिए एक ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे सभी लोग निर्धारित समय पर पहुँचकर अपनी फोटो कार्यस्थल पर लेकर शेयर करेंगें एवं शाम को कार्य स्थल से वापस होते समय फ़ोटो लेकर ग्रुप में शेयर करेगें ।
भविष्य में ऐसी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी… सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया
