Jabalpur – थाना प्रभारी बेलबाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि बेलबाग तिराहे के पास एक युवक थैले में सुअर मार बम रखकर किसी वारदात को अंजाम देने घूम रहा है,जहा सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए हुलिए के आधार पर युवक को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम गोलू उर्फ विपिन निवासी बिलहरी बताया जहा युवक के थैले में तलासी लेने पर उसके थैले से 9 ज़िन्दा बम बरामद हुए जिसे जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है
वही पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने तमाम बम बेलबाग निवासी अजित से लेना बताया जहा आरोपी अजित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
बेलबाग थाना क्षेत्र में बम लेकर वारदात को अंजाम देने घूम रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा,
