जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने दिए निर्देश
कलेक्टर भरत यादव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वापस आये मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रारम्भ किये गये निर्माण कार्यो में रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ की गई आर्थिक गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजना की भी समीक्षा की। श्री यादव आज बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे ।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में डॉ जितेंद्र जामदार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित , सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा, सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ मौजूद थे ।
बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर रखें नजर –
कलेक्टर ने सड़क और रेल मार्ग से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने, उन्हें कवारेन्टीन में रखने और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये । श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आये व्यक्ति को चौदह दिनों के लिये संस्थागत या होम कवारेन्टीन में रखा जाये । ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के घर पर अनिवार्य तौर से क्वारेन्टीन पोस्टर भी लगाये जायें ताकि आसपास के लोगों की भी उन पर नजर बनी रहे ।
जरूरतमंद श्रमिकों को राशन भी दें –
श्री यादव ने कहा कि जरूरत के अनुसार बाहर से आये मजदूरों को दस से पंद्रह दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया जाये और कवारेन्टीन की अवधि पूरी होने के बाद इनके जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करायें एवं विभिन्न विभागों द्वारा प्रारम्भ किये गये सड़क आदि के निर्माण कार्यों में काम पर रखें । श्री यादव ने बैठक में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ की गई आर्थिक गतिविधियों का ब्यौरा भी लिया । उन्होंने निर्माण कार्यों में भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिये ।
किसानों को खरीदी केन्द्रों में न हो असुविधा –
कलेक्टर ने बैठक में गेहूं के उपार्जन कार्य की समीक्षा भी की । उन्होंने खरीदी में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी तरह की असुविधा न हो इसका खास ध्यान रखा जाना चाहिए । उन्होंने ज्यादा मात्रा में गेहूं की तुलाई करने की मिलने वाली प्रत्येक शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिदायत दी ।उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के खरीदी केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लाये गये गेहूँ को खरीदी केंद्रों पर ही साफ कर लिया जाये ताकि बाद में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े ।
श्री यादव ने बैठक में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में भी गति लाने की हिदायत अधिकारियों को दी । उन्होंने खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन कराने तथा हाथ धोने के लिये साबुन-पानी एवं हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये ।
हर मजदूर को दें भोजन –
बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि यदि उनके क्षेत्र की चेकपोस्ट पर कोई भी श्रमिक पैदल आता-जाता दिखाई दे तो तत्काल रोककर पहले उसकी भोजन की व्यवस्था कराएं और फिर उसे किसी भी वाहन से अगली चेक पोस्ट तक और आगे की चेक पोस्ट से उन्हें गन्तव्य तक रवाना करें । यदि मजदूर समूह में आ रहे हैं तो उन्हें भोजन कराकर घर भेजने के लिये वाहन की व्यवस्था करें । श्री यादव ने इस मामले में संवेदनशीलता बरतने की हिदायत भी दी ।