कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीके लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की पहचान, स्क्रीनिंग और उनसे सहमति पत्र भरवाने के कार्य में सुविधा के मद्देनजर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों को पत्र भेजकर अपने विभाग के दो-दो कर्मचारियों को वेक्सीनेशन सेंटर के रूप में चिन्हित अस्पतालों में तैनात करने का आग्रह किया है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स की पहचान और स्क्रीनिंग के लिए विभागीय कर्मचारियों को तैनात करें
