कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अब शहर के हर परिवार का स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा । कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नये कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूर्व में बने सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में घर-घर सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है । उन्होंने बताया कि सर्वे में कंटेनमेंट जोन के हाई रिस्क के रूप में चिंहित व्यक्तियों में से लगभग आधे लोगों के सेम्पल भी लिये जा चुके हैं ।
श्री यादव ने कहा कि शहर के सभी परिवारों का स्वास्थ सर्वे करने में लगभग दस से बारह दिन भी लग सकते हैं । उन्होंने बताया कि इस सर्वे में हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और सार्थक मोबाइल एप तथा कोरोना कण्ट्रोल रूम से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी । जरूरत पड़ने पर उन्हें टेलीमेडिसिन के जरिये चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया जायेगा ।