जिला उमरिया,- के मध्यप्रदेश थाना नौरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा द्वारा नगर नौरोजाबाद में उपस्थित होकर कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये एसडीओपी महोदय अरविन्द तिवारी, सीएमओ नगर पंचायत नौरोजाबाद, तहसीलदार नौरोजाबाद व थाना प्रभारी नौरोजाबाद एवं पुलिस बल के साथ नगर नौरोजाबाद में फ्लेग मार्च निकाला गया व आमजन को समझाईश की अपील की गई कि लाॅक डाऊन की अवधि में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करें वही थाना नौरोजाबाद परिषद में व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के समस्त व्यापारी बंधू उपस्थित आये जिनसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा लाॅक डाऊन अवधि दौरान दुकानों के खोलने व वस्तुओं के वितरण करने में शोसल डिस्टेंस का विशेष अपनी सुरक्षा ध्यान रखते हुए लॉक डाऊन का पालन कर शासन प्रशासन व पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई है।