आज फिर कोरोना के खिलाफ जंग जारी रही, आज नितिन भाटिया व उनकी टीम के सदस्यों ने परसवाड़ा, धनवंतरी नगर, 90 क्वार्टर व मदन महल पहाड़ी से विस्थापित किये गए गरीबों की बस्तियों में, नेहरू नगर पहाड़ी में एवं गुरुदेव कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना वायरस से जंग का प्रमुख हथियार सैनिटाइजर की बोतलें एवं मास्क बड़ी संख्या में नि:शुल्क वितरित किए, एवं इस नेक काम में नितिन भाटिया जी के साथ डॉक्टर सतविंदर ग्रोवर जी ने साधारण बीमारियों (बुखार पेट दर्द, सर्दी खांसी, डायरिया) की दवाएं निशुल्क बांटकर सेवा कार्य किया इस पुनीत कार्य में श्री संजय जयसवाल, श्री अमन शर्मा, श्री राहुल साहू( भाजपा मंडल अध्यक्ष, महाराणा प्रताप मंडल), श्री अशोक जैन( अशोक खादी भंडार) आदि का विशेष सहयोग रहा l