शिवपुरी- पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है तथा किसी भी जगह भीड़ एकत्रित करना मना है। इसके साथ ही सभी तरह के आयोजन चाहे वह धार्मिक हो या किसी भी तरह के हो धारा 144 के चलते प्रतिबंधित हैं।
उसके बाद भी किसी भी स्थान पर या धार्मिक स्थान पर अनावश्यक रूप से भी एकत्रित करना धारा 144 का उल्लंघन है। इसलिए ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने कल लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी के पास एक मंदिर में जवारे चढ़ाने के दौरान बिना किसी अनुमति के अनावश्यक रूप से एकत्रित करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।