उमरिया- जिले के ग्राम चिल्हारी में इन दिनों नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाई जाने का कार्य कराया जा रहा है जिससे शासन द्वारा बनाई गई सीसी रोड में कई लाखों रुपए खर्च करने के बाद बनाई गई इस सड़क को तहस-नहस किया जा रहा है जोकि मना करने पर यह शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नहीं बना रहा है जो कि जांच का विषय है नियमानुसार पाइप बिछाने के बाद तुरंत रोड को सीमेंटेड करना है किंतु शासन को ठेकेदार द्वारा कई अरबों रुपए का चूना लगाया जा रहा है इसकी जांच की जाए
मानपुर से रमाकांत की रिपोर्ट