शनिवार की सुबह नगर के निरीक्षण में निकले कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व साथ मे चल रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस के गढ़पाले जब वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचे और क्रमशः मोहल्ले का एक लाइन से निरीक्षण करते हुए वार्डवासियों की बातों को गम्भीरता से सुना एवं गंदगी देख कर्मचारियों को सफाई के निर्देश दिए , जिस पर न•पा• द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई ,एवं गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर ललित दाहिया एवं अनवर किराना स्टोर वार्ड नं 10 के खिलाफ नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा चालानी कार्यवाही की गई । इस दौरान कलेक्टर व सीएमओ के द्वारा तत्परता के साथ काम कराना व स्वच्छता की समझाइश वार्डवासियो को दी गई।इसके साथ ही नगर पालिका की टीम द्वारा न्यू बस स्टैंड का दौरा कर अनावश्यक खड़ी बंद गाड़ियों अनाधिक्रत कब्ज़ा खाली कराया गया तथा खुले में पेशाब करते पाये जाने पर 3 व्यक्तिओ को अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया से फैज मोहम्मद की