दीप प्रज्वलित एवं पुष्पमाला अर्पित कर दिया स्वच्छ्ता का संदेश
पनागर (जबलपुर) :-
शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद पनागर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जीवनी के विषय मे जानकारी दी गई,
कार्यक्रम के दौरान पर सीएमओ द्वारा पॉलीथिन का उपयोग बंद कर आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की, साथ ही विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता संदेश दिया गया, इस अवसर पर सभी को अपना अपना परिसर स्वच्छ बनाने सपथ भी दिलाई गई।
स्वच्छता बनाये रखने पनागर में जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े।
पनागर में प्रधानमंत्री आवास में पूर्ण हुए भवनों का ग्रह प्रवेश भी कराया गया। जिसमे नगर पालिका के समस्त ननगर पालिका अध्यक्ष कर्मचारी/अधिकारी अध्यक्ष एवं नगर पालिका सीएमओ, समस्त पार्षद गण, नागरिक उपस्थित रहे।