टेंट हाउस एसोसिएशन सदस्यों ने दिखाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तख्ती,तख्तियों में लिखा था, चुनाव में नहीं है कोरोना,
शादी विवाह में है रोना, चुनाव का बहिष्कार,पेट पर पड़ रही मार, बिरोध रोकने के लिए दमोह पुलिस ने किया बल का प्रयोग, पुलिस ने बिरोध कर रहे मजदूरों की भीड़ को खदेड़ा, मोके पर भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस
दमोह में शिवराज का विरोध : टेंट कारोबारियों ने शिवराज को दिखाईं स्लोगन लिखी तख्तियां; पूछा- क्या चुनावी भीड़ पर कोरोना के नियम लागू नहीं होते?
