भोपाल – मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव का प्रचार भले ही थम गया हो, लेकिन उपचुनाव के साइड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं. दमोह उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए दमखम लगाने वाले नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दमोह उपचुनाव के कांग्रेस प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौर समेत कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सिर्फ ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के नेता ही कोरोना संक्रमित हो, बीजेपी के नेता भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं , दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दमोह उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, दमोह उपचुनाव में कांग्रेस के प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा समेत कई कांग्रेसी नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिर्फ ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के नेता ही कोरोना संक्रमित आए हो, दमोह चुनाव में दमखम लगाने वाले नेता भी अब कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं.
अब सवाल इस बात को लेकर उठ रहा है कि जब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया तो फिर दमोह की जनता को संक्रमित होने के लिए आखिर क्यों छोड़ा गया?
भोपाल से अनुराग वर्मा की रिपोर्ट