3 दिनों में समाधान कराने युवक कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पनागर प्रकाश प्यासी ;-
पनागर से भरदा (खम्हरिया) की ओर जाने वाले मार्ग का पुनर्निर्माण विगत 6 माह पहले से किया जा रहा है, ठेकेदार ने नगर पालिका सीमा से लगे लगभग आधा किलोमीटर मार्ग में लगभग 6 माह पहले से मुरम, गिट्टी डालकर छोड़ दिया, जिससे उक्त मार्ग में आने जाने वाले लोगों को आवगमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आये दिन लोग रोड में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, उक्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में अत्यधिक धूल जमा हो रही है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है, जिससे व्यथित होकर युवक कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद पटेल ओर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विमल जैन के नेतृत्व में आज पनागर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर रोड का शीघ्र समाधान कराने की मांग की, आगामी 3 दिनों में व्यवस्थित समाधान न होने की स्थिति में उक्त रोड को जाम करने की चेतावनी भी दी है,