जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में धारा 144 लागू है। ईद-उल-अजहा त्योहार से एक दिन पहले रविवार को कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई लेकिन, बाद में फिर से शहर में प्रतिबंध को लागू किया गया।
जिसके बाद सड़कों पर फिर से सन्नाटा पसर गया है। पूरे श्रीनगर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सुरक्षाबलों का पहरा है। सोमवार को जामा मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा की जानी है। इसके अलावा ईदगाह और की बड़े मैदानों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि इस बार शायद घरों और मोहल्लों के अंदर ही ईद की नमाज़ अदा करने की इजाज़त दी जाएगी।
घाटी में सामान्य हो रहे हालात
बकरीद से पहले बाजार में रौनक दिखाई दी। धारा 144 लगने के सातवें दिन श्रीनगर की सड़कों पर ट्रैफिक की सामान्य आवाजाही दिखी। काफी संख्या में लोग घरों से निकले। दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। वहीं, जम्मू जिला प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा करने के बाद शनिवार को धारा 144 सीआरपीसी को हटा लिया गया है।