जबलपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है, इसमें से एक की मौत हो चुकी है और सात मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। सोमवार को शहर में दो नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, एनआईआरटीएच से जारी 78 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट में पाटन निवासी मनोज चौरसिया (46) को संक्रमित पाया गया। वहीं देर रात जारी 137 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट में लेमा गार्डन, गोहलपुर निवासी अनुजा यादव (23) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पैर पासर रहा है। पिछले 48 घंटे के भीतर ग्रामीण क्षेत्र में तीन मरीज मिल चुके हैं।