जबलपुर , कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में 60 घंटे का लंबा लाॅकडाउन लग गया। शाम 6 बजते ही दुकाने बंद होने लगी। लोग घरों की तरफ भागने लगे। इस दौरान सड़क में अफरा तरफी का माहौल था। प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को बंद कर दिया है। वहीं नगरीय निकायों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) रहेगा। इसमें समस्त दैनिक गतिविधियां, सभी निजी, शासकीय संस्था, दुकान, होटल, प्रतिष्ठान एवं समस्त क्लब, बगीचे, रेस्टारेंट, खान पान दुकानें, मंडियाँ, सहित सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित होगी।