जबलपुर –शहर की आबादी को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी जलकल विभाग की है लेकिन जल विभाग खुद अपनी परेशानी बताकर अपनी जिम्मेदारी से मुकर जाते हे कि ये समस्या उनके विभाग कि नहीं हे एसा ही एक मामला जबलपुर नगर निगम जोन क्रमांक 15 सुहागी का हे,सुहागी के रह्बासी इस समय पानी ना मिलने से बहुत परेशान हैं 3 दिन से पानी नहीं आ रहा है सुहागी नगरी में पेयजल संकट से निजात पाने के सुहागी के लोगो ने नगर निगम जोन क्रमांक 15 में शिकायत करने पर भी अधिकारी इससे उससे बात करने को बोलते हैं लेकिन पानी के लिए हाहाकार मचा पूरी सुहागी में 3 दिन हो गए पीने के पानी को अधारताल लेने जाना पड़ रहा है या अदर कहीं से मंगाना पड़ रहा है जो सप्लाई नगर निगम की सुहागी क्षेत्रों में कुछ जगह है कुछ जगह ना होने पर उस क्षेत्रों में पानी का आभाव बना हुआ हे सुहागी क्षेत्र सहित नई आबादी क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी हुई है रह्बासी सभी परेशान हैं