राजस्थान में उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने उचित पोशाक पहनकर उपस्थित नहीं होने पर पेश हुए वकील को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल वकील रविन्द्र कुमार पालीवाल, आरोपी लालराम गुर्जर के मामले में अदालत से आदेश हासिल करने लिए पैरवी कर रहे थे। इस दौरान न्यायाधीश ने जमानत याचिका को खारिज करना चाहा, लेकिन बाद में सरकारी वकील के अनुरोध को स्वीकार किया कि बचाव पक्ष के वकील की ओर से अभियुक्त को उचित मार्गदर्शन नहीं दी गई, ऐसे में सुनवाई 5 मई तक के लिए टाल दी।
कोरोन वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट जित्सी मीट एप के जरिए जरूरी मामलों में ऑनलाइन सुनवाई कर रही है। संबंधित मामले की सुनवाई में कोर्ट ने देखा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वकील उचित पोशाक में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।