जबलपुर– मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जगह 22 अप्रैल तक कोरोना करफू लगाने का आदेश दिया है क्योंकि कोरोना संक्रमितों के मामलों मे दिनों दिन बढ़ रही है जिसे काबू मे करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है इसी के तहत जबलपुर शहर मे भी 22 अप्रैल तक करफू लगाया है जिसमे केवल बेसिक जरूरत के लिए मार्केट खोलने और लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी गई है जिसमे 15 अप्रैल से अब किराना दुकान को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है इसी के चलते आज पूरे शहर के सरकारी दफ्तरों को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष मे बंद रखा गया है वही दूसरी तरफ Nbfc non banking financial corporation के अंतर्गत आने वाले गोल्ड लोन जो कि एक प्राइवेट संस्था है मुथट फाइनैन्स ,आई आई एफ एल आदि कलेक्टर की गाइडलाइन के विरुद्ध संस्था खुली हुई है और बेधड़क अपना काम कर रहे है
सवाल ये उठता है कि प्रशासन इन सब को क्यों नजरंदाज कर रही है इन पर कोई चालानी कार्यवाही क्यों नही की जा रही है