रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा। एक फरवरी से प्रारंभ इस प्रक्रिया के बारे में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएचएन खान ने बताया कि वर्तमान में समितियों द्वारा संचालित 14 उपार्जन केन्द्र क्रमश: सहजपुर, बेलखेड़ा, आरछा, विपणन शहपुरा, सहजपुरा, तिलहरी, मुहास, कुण्डम, पडरिया, इमलई, गौरी, हरदुली कला, नुनिया कला, निरंदपुर में किसानों का पंजीयन कार्य प्रारंभ है। इसके साथ ही शासन द्वारा कृषकों को एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप एवं पब्लिक डोमेन से ई-उपार्जन पोर्टल पर (कियोस्क केन्द्र) भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले की अन्य समितियों से भी पंजीयन का कार्य प्रारंभ कराए जाने की अनुमति मिलते ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किसानों से अनुरोध किया है कि समयसीमा का ध्यान रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के अतिरिक्त शासन द्वारा दी गई अन्य सुविधा का उपयोग पंजीयन का कार्य यथाशीघ्र कराएं।