जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने शहर के नागरिकों से सर्दी-खांसी बुखार आने तथा श्वांस लेने में कठिनाई होने पर घर के बुजुर्गों का विक्टोरिया एवं मेडिकल कॉलेज तथा शहर में स्थित अन्य शासकीय अस्पतालों में ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आग्रह किया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि सर्दी-खांसी बुखार और श्वांस लेने में तकलीफ होने पर शासकीय अस्पतालों में अलग से ओपीडी स्थापित की गई है ।