उमरिया जिले की कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद के रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करने वाली संस्था कोल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के जोहिला क्षेत्र के अध्यक्ष जसवन्त सिंह और उनकी कार्यकारणी के सदस्यों ने गुरुद्वारा परिसर के सामने सुबह 10 बजे मास्क वितरण किया ऐसे विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र छात्रएं जिन्होंने मास्क नही लगाया हुआ था उन्हें रोककर एसोसिएशन के सदस्यों ने जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बारे में चर्चा की और मास्क की उपयोगिता के बारे में भी बताया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क मास्क का वितरण भी किया।
नाक के नीचे लगा मास्क अनपढों की निशानी:
कोल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के जोहिला क्षेत्र के अध्यक्ष जसवन्त सिंह ने कहा ऐसे तमाम लोग जो मास्क तो लगाते हैं पर अधिकांशतः लोग मास्क या तो नाक को छोड़कर लगाते है या मास्क को लगाकर मुँह और नाक दोनों खोले रहते है ऐसा करना अब अनपढों की निशानी ही कहलाएगा क्योंकि लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर एक वर्ष पूरा होने को है यदि हक एक वर्ष में अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग नही होंगे तो यह काफी चिंतनीय है।
उमरिया जिले से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट