कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे स्व-स्फूर्ति से और अपने दायित्वों का निर्वाह करें लेकिन साथ मे सतर्कता भी बरतें । उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की ऊर्जा ही उनकी इम्युनिटी को मजबूत करेगी और यह उन्हें संक्रमण से दूर रखने में सहायक होगी ।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों को सूचना तंत्र को मजबूत रखने , कोरोना कण्ट्रोल रूम से मिलने वाली हर शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये । श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संबंधी बढ़ती शिकायतों को देखते हुए एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम को ग्रामीण एवं जिले के अन्य नगरीय निकायों वाले क्षेत्रों से लिंक कर दिया गया है । ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक यहां भी दूरभाष नंबर 0761-2637500 तथा 0761-2637501 से 0761-2637515 पर शिकायत अथवा सूचना दे सकेंगे । इसके अलावा कंट्रोल रूम में टेली मेडिसिन सेंटर से स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी नागरिक ले सकेंगे । उन्होंने बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने और उन्हें होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए । बैठक में कहा गया कि यह जरूरी नहीं है कि हर संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखाई दे, लेकिन ऐसा व्यक्ति दूसरों को संक्रमित कर सकता है ।