समूचा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और मध्य प्रदेश शासन जिला प्रशासन भी इस महामारी से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है कोरोनावायरस महाकाल के समय कुछ व्यापारी संकट की इस घड़ी को लाभ का धंधा बनाने के चक्कर में व्यापक स्तर पर कालाबाजारी का खेल कर रहे हैं राजश्री पान मसाला की झाल चाहिए तो देना होंगे ₹2000 रुपए अतिरिक्त राजश्री गुटका के थोक विक्रेता अतिरिक्त दाम पर राजश्री पान मसाला बेचा जा रहा है लघु दुकानदारों का कहना है कि राजश्री गुटखा उनके द्वारा अतिरिक्त दाम पर बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजश्री गुटखा की 1 झाल की कीमत ₹- 18800 रुपए है और विक्रेता द्वारा लघु दुकानदारों को यह झाल ₹20500 रुपए मैं कालाबाजारी कर बेची जा रही है इस तरह राजश्री डीलर द्वारा जहां एक और कंपनी से इजाफा लिया जा रहा है वही दूसरी ओर कालाबाजारी कर राजश्री की एक झाल पर 17 सो रुपए अतिरिक्त कमाए जा रहे हैं। इस तरह कोरोनावायरस के महाकाल में कालाबाजारी का दौर शुरू हो गया है और अब प्रशासन को कोरोना के साथ-साथ मौकापरस्त इन व्यापारियों से भी जूझना पड़ेगा जो कि लघु दुकानदारों के साथ-साथ आम जनता की जेबों पर डकैती डाल रहे है।