बॉलीवुड में शुरुआती दौर से ही स्टार्स के शूट पर फाइटिंग सीन, स्टंट और एक्शन करने के चलते घायल होने का सिलसिला आज भी जारी है। हालांकि, बॉलीवुड के सितारों को देखकर लगता है कि वे एक शानदारक लग्जरियस लाइफ जी रहे हैं। लेकिन इसके पीछे की मेहनत वाकई हैरान करने वाली है। पर्दे के आगे एक्टर्स का गलैमर सबको बहुत पसंद आता है लेकिन एक्टर्स की झोली में गलैमर के साथ-साथ सारी परेशानियां भी आती हैं। आए दिन फिल्मी कलाकारों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं। शूटिंग करते समय कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिसका खामियाजा सितारों को भरना होता है। कभी कभी ये चोट बहुत बड़ी और यादगार हो जाती हैं। पुराने एक्टर्स की बात करे तो इसमें अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले जहन में आता है जब वह फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक फाइटिंग सीन में घायल हो गए थे। ऐसे में नये दौर में बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जो शूटिंग के दौरान बड़े हादसे का शिकार हुए।