उमरिया। कांग्रेस ने बीते दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उमरिया जिले में 1190 तालाबों के ई लोकार्पण पर सवाल उठाते हुए इसे कोरोना की आड़ मे हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रत्येक तालाब के निर्माण पर 15 से 20 लाख रुपये खर्च करने की बात कही गई है, जो कि पूरी तरह से झूठ और धोखाधड़ी है।ऑनलाइन की बजाय यदि मौके पर जाकर लोकार्पण किया जाता तो सच्चाई सामने आ जाती। क्योंकि अधिकांश स्थानों पर तालाब जैसी कोई चीज दिखाई नहीं देती।
लोकायुक्त से जांच की मांग श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिले मे तथाकथित तालाबों के निर्माण की जांच लोकायुक्त से करवाई जाए। ताकि यह धांधली उजागर हो सके।
मामले को हाइलाईट करने की तैयारी इस मामले मे संगठन ने सूचना के अधिकार के तहत जिला पंचायत से निर्मित तालाबों की सूची, निर्माण एजेंसी का नाम, गांव का नाम, स्थान, कैचमेंट एरिया, रकबा मजदूरी भुगतान, लागत आदि की जानकारी मांगी है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस पूरे मामले को राजधानी और विधानसभा स्तर पर उठाने की तैयारी में है।
ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट