जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने पनागर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कोविड नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी ली। इस दौरान कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग नहीं होने पर पनागर डीएमओ की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है अत: इसमें किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लोगों की सुरक्षा के लिये सभी मन लगाकर कार्य करें। पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति की कॉटेक्ट ट्रेसिंग कर आईसोलेट करें व टेस्ट करें और उपचार सुनिश्चत करें तथा किल कोरोना अभियान में तेजी लायें।