कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज देर शाम मिलौनीगंज क्षेत्र का भ्रमण कर यहां कंटेनमेंट की बंदिशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं । इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की और पाबंदियों एवं नियमों का अनुशासित रहकर पालन करने का आग्रह किया । श्री यादव ने इस मौके पर कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जितना ज्यादा वे कंटेनमेंट क्षेत्र की बंदिशों का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे उतनी जल्दी उन्हें इससे मुक्ति मिल सकेगी । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे ।
मिलौनीगंज कंटेनमेंट क्षेत्र के पहले कलेक्टर भरत यादव ने सराफा कंटेनमेंट क्षेत्र में बनाये गये नगर निगम के अस्थाई कार्यालय का जायजा लिया । उन्होंने इस दौरान यहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया । श्री यादव ने सराफा कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों से प्रशासन को मिल रहे सहयोग की भी इस मौके पर तारीफ की ।