जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज पनागर जनपद सभागार मे बैठक कर जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना के बचाव की दिशा में सक्रीयता से कार्य करें। किल कोरोना अभियान शुरू करें। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करें और सैंपलिंग करें। सैंपलिंग के बाद यदि पॉजिटिव आते है तो सबसे पहले उसे आइसोलेशन में रखें। यदि घर में पर्याप्त जगह नहीं हो तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखे और उनका उपचार सुनिश्चित करें। प्रतिदिन आने वाले केस से यह अंदाजा लगा सकते है कि इसके फैलने की तीव्रता कितनी ज्यादा है। अत: सावधानी बहुत आवश्यक है। सभी मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क न लगाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका सेम्पल लें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे फीवर आ रहा है वह सबसे पहले आइसोलेट हो और टेस्ट करायें और दवाई लें। यदि गांव में एक भी केस मिलता है तो समझों पूरा गांव वर्नेलेबल है। इसलिये एक-एक व्यक्ति की जांच करें। किल कोरोना अभियान में पटवारी की अध्यक्षता में आशा, आंगनवाडी कार्यकता, शिक्षक, व सचिव सब मिलकर काम करें। एक-एक व्यक्ति की स्वास्थ्य की रिपोर्ट दे, यदि सभी सक्रीयता से कार्य करेंगें तो संकमण की दर रूक जायेगी। इसके साथ ही ग्राम प्रबंधन आपदा प्रबंधन समिति को सक्रिय करें और लोगों की जान बचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस बात पर ध्यान दे कि कोविड संक्रमण फैले नहीं इस दिशा में प्रभावी कार्य करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि वृद्धजन सुरक्षा का ध्यान रखें, वृद्ध व्यक्ति बाहर न निकले और जिन्हे कोमॉरबिटी हैं। उन्हें विशेष सतर्कता की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी हेल्थ सिस्टम को तैयार रखें ताकि समय पर लोगों को उपचार सुनिश्चित हो जाये। बैठक के दौरान एसडीएम श्री पीके सेन गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी, बीएमओ व सीईओ जनपद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिये पनागर जनपद में की बैठक
