कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार को पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केन्द्र परिसर एवं वार्डों की साफ- सफाई व्यवस्था की जमकर सराहना की । श्री यादव ने कहा कि व्यक्तिगत प्रयासों से संस्था परिसर की स्वच्छ रखने का यह एक ऐसा उदाहरण है जिसका अन्य शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में भी अपनाया जाना चाहिए ।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा वितरण केंद्र, बाह्य रोगी कक्ष एवं मेटरनिटी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का अवलोकन भी किया । उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ की और अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन बनाने के लिए जनभागीदारी योजना के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने अस्पताल में नए ऑपरेशन थियेटर एवं नए मेटरनिटी वार्ड के निर्माण की आवश्यकता बताए जाने पर इसके लिए भी प्राक्कलन तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की भीतरी सड़कों का निर्माण शीघ्र कराने की हिदायत भी दी ।
श्री यादव ने अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया तथा कम वजन के भर्ती बच्चों की माताओं को पोषण आहार बनाने का प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता बताई । उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए स्थानीय समाजसेवियों एवं नागरिकों की सहभागिता से भोजन व्यवस्था प्रारम्भ करने की जरूरत भी बताई ।