हर श्रमिक को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराने का दिया निर्देश मजदूरों से बात कर कलेक्टर ने बांटा दुख-दर्द
कलेक्टर भरत यादव ने आज अंर्तराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) पहुँचकर यहाँ प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक बसों से भेजने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मजदूरों के भोजन के लिये किये गये प्रबन्ध की भी जानकारी ली । उन्होंने पन्ना, शहडोल और सीधी जा रहे प्रवासियों से भी इस बारे में पूछताछ की और सभी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे जल्दी ही सकुशल अपने घर पहुंच जाएंगे। सभी ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गये हैं और यहाँ ठंडे पानी और बैठने की बेहतर व्यवस्था भी है ।
कलेक्टर ने आईएसबीटी से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजने के लिये यहाँ तैनात टीम की सराहना की ।उन्होंने बसों से रवाना होते वक्त भी मजदूरों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि आईएसबीटी पर प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था रेडक्रॉस के माध्यम से की जाएगी । श्री यादव ने समाजसेवी संगठनों से भी प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था में सहयोगी बनने का आग्रह किया है ।