कैंसर पीड़ित महिला गीता देवी ओझा व उनकी पुत्रियों द्वारा आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें वृद्धा के पुत्र ओम प्रकाश ओझा द्वारा बीमारी का फायदा उठाते हुए दस्तावेजों पर यह कहते हुए हस्ताक्षर करवा लिए गए की पिता की मृत्यु के पश्चात पिता की पेंशन एवं अन्य जमा राशि मेरे खाते पर आएगी इसलिए दस्तावेजों के साथ फॉर्म पर हस्ताक्षर करना भी अनिवार्य है इसके पश्चात पुत्र की बातों पर विश्वास करते हुए मेरे द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया किंतु स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर पुत्र द्वारा मेरा इलाज नहीं करवाया गया तथा मुझे तरह-तरह की यातनाएं दी गई जिसकी जानकारी पुत्रियों को लगने पर उनके द्वारा विरोध किया गया तब से वृद्धा अपनी पुत्रियों के यहां रह रही है।
वृद्धा द्वारा पूर्व में ग्वारीघाट थाने में इसकी शिकायत की गई तथा संबंधित बैंक में भी इसकी शिकायत की गई किंतु वहां से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
कैंसर पीड़ित वृद्धा की इस दशा को देखते हुए जन समस्या निवारण संस्थान द्वारा उनकी मदद की गई तथा उन्हें एसपी ऑफिस लाकर उनका ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपने मैं मदद की गई।
रिपोर्टर अनूप चतुर्वेदी