उमरिया : विगत एक वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक के विद्यालयों को शुरू करवाने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा मंच के द्वारा प्रदेश की जीवन रेखा मा नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से 3 मार्च को शिक्षा बचाओ यात्रा की शुरुआत की गई यह यात्रा अनूपपुर डिंडौरी शहपुरा होते हुये 4 मार्च को उमरिया पहुची है जो 34 जिलों से होते हुये गुजरेगी और उसका समापन कटनी में होगा मध्यप्रदेश शिक्षा मंच के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जा कर विद्यालय को खुलवाने को लेकर संवाद कर रहे है मध्यप्रदेश शिक्षा मंच ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया है कि जब अब मध्यप्रदेश की सारी आंगनबाडियो को खोल दिया गया है जिसमे छोटे छोटे बच्चे जाते है तो फिरकक्षा 1 से लेकर 8 वी तक के छात्रों को शिक्षा से वंचित रख कर शौतेला व्यवहार क्यो कर रही है