कलेक्टर भरत यादव ने आज एक आदेश जारी कर कंबाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई के लिए मय डीजल 1200 रूपये प्रति एकड़ अथवा दो हजार रूपये प्रति घंटा की पूर्व में निर्धारित दर संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
श्री यादव ने इस बारे में बताया कि फिलहाल जबलपुर जिले में हार्वेस्टर की संख्या कम है और लॉकडाउन के कारण हार्वेस्टर आ भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कहीं और ज्यादा रेट मिलने पर उनके यहां से चले जाने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि हार्वेस्टर की दरें तय करने वाले आदेश प्रदेश के कई अन्य जिलों ने भी निरस्त किये हैं ।
कलेक्टर ने जिले के किसानों से आग्रह किया कि वे हार्वेस्टर संचालकों का सहयोग करें ताकि फसल कटाई के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्हें कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा हार्वेस्टर की दरें तय करने का आदेश किसानों के हित में ही वापस लिया गया है।