मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ओला प्रभावित विदिशा जिले की लटेरी तहसील और राजगढ़ जिले के छायनगांव का दौरा कर ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की जानकारी ली। सीएम ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। राजगढ़ जिले की फसलों की क्षति के निरीक्षण भ्रमण में शिकायतें मिलने पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एस. के. वर्मा, खाद्य निरीक्षक खिलचीपुर जसराम जाटव और फूड इंस्पेक्टर हर्ष दीक्षित को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निलंबित कर दिया है, साथ ही राजगढ़ जिले में एक फूड इंस्पेक्टर को भी सीएम ने निलंबित कर दिया है।
विदिशा के उनारसी कला गांव में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेते हुए सीएम ने किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई-बहन चिंतित न हों, सरकार हरसंभव सहायता करेगी। ये चुनौती का वक्त है लेकिन हम आपको पार ले जाने की कोशिश करेंगे।
विदिशा जिले के बाद सीएम ओला प्रभावित राजगढ़ जिले के छायनगांव पहुंचे। खेतों में खराब फसलों का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने किसानों को मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि किसान भाई-बहनों ये संकट की घड़ी है, लेकिन आप घबराना नहीं। हम आपको इस संकट के पार लेकर जाएंगे। सर्वे का काम जारी है, सर्वे 4 दिन पूरा हो जाएगा। गेहूं, सरसों, चना और मसूर की फसल जहां 50% से अधिक खराब हुई है, वहां 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता राशि दी जाएगी और पशुओं की क्षति हुई है, तो उसके लिए भी सहायता राशि दी जाएगी। प्राकृतिक आपदा से तकलीफ को मैं समझ सकता हूं। आपके जीवन में कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा। जिन बेटियों की शादियां निर्धारित हैं, वह भी होंगी। सभी गांवों का सर्वे करके हम आपको मदद करेंगे।
गरीबों के राशन के वितरण में गड़बड़ी पर सीएम ने की कार्रवाई
इस दौरान सीएम ने कहा कि एक शिकायत गरीबों के राशन के वितरण में गड़बड़ी की भी है। गरीबों के राशन से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे जो भी खाने की कोशिश करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। मैं इसके जिम्मेदार अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करता हूं। गरीबों के हक पर बेईमानी और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
राजगढ़ जिले की फसलों की क्षति के निरीक्षण भ्रमण में शिकायतें मिलने पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एस. के. वर्मा, खाद्य निरीक्षक खिलचीपुर जसराम जाटव और फूड इंस्पेक्टर हर्ष दीक्षित को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निलंबित कर दिया है, साथ ही राजगढ़ जिले में एक फूड इंस्पेक्टर को भी सीएम ने निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ओला प्रभावित निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर और अशोकनगर जिले के मुंगावली का दौरा किया था।