jabalpur
समूह लोन वितरण करने वाली प्रमुख कंपनी एस वी सी एल ने आज अपनी शाखा जबलपुर में ग्राहकों को जल संरक्षण, पर्यावरण – सरंक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में काफी मात्रा में लोग उपस्थित हुए। कंपनी ने सभी उपस्थित जनों को जलपान कराने के साथ साथ पानी के घड़े एवं पक्षियों को पानी रखने वाले जल पात्रों का वितरण कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर जी एवम वरुण सिंह जी मंडल अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा के उपस्थित थे जिन्हें कंपनी ने गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के जोनल मैनेजर श्री कृष्णा सिंह जी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था वहां के ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार दीक्षित और डिवीजनल कलेक्शन मैनेजर अरुण कुमार सोनी एवं शाखा सभी कर्मचारी के द्वारा की गयी।