मध्यप्रदेश के एमपी नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्ट (एसआई) वाई एस मांझी, सिपाही मिथिलेश और केतन को एसपी साउथ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर दो दिन पहले एमपी नगर से पोल्ट्री फार्म की गाड़ी रुकवाकर पांच मुर्गियां ऐंठने का आरोप है। इसकी शिकायत ट्विटर पर की गई थी।
आरोप की जांच एसपी साउथ साईं कृष्णा ने की थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये घटना मंगलवार रात की है। उस समय एसआई दो सिपाहियों के साथ ड्यूटी पर थे। इसी दौरान वहां से मुर्गियों से भरी हुई पोल्ट्री फार्म की एक गाड़ी गुजरी। आरोप है कि एसआई ने गाड़ी रुकवाकर पांच मुर्गियों ऐंठ लीं।
जब इसका पता आला अधिकारियों को चला तो उन्होंने मामले की जांच एसपी साउथ को सौंपी। जांच को एक दिन में पूरा करके एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई से पहले पुलिस की तरफ से पोल्ट्री फॉर्म के संचालक को मुर्गी के पैसे चुकाने की पेशकश की गई थी।