कलेक्टर भरत यादव ने लॉकडाउन के दौरान निजी एम्बुलेंस का संचालन बंद होने की मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निजी एम्बुलेंस संचालकों को अपनी एम्बुलेंस का तुरंत संचालन प्रारंभ करने की सख्त हिदायत दी है ।
श्री यादव ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो निजी एम्बुलेंसों के अधिग्रहण की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जायेगी । उन्होंने बताया कि आज शनिवार को कुछ निजी एम्बुलेंस को अधिग्रहित कर जिला अस्पताल में अटैच भी कर दिया गया है ।
कलेक्टर ने निजी अस्पताल संचालकों को भी अपनी एम्बुलेंस सेवायें जारी रखने के निर्देश दिये हैं ताकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल तक आने-जाने में तकलीफ न हो ।