उमरिया जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत बिछिया के ग्राम कलोरी में छुई खदान में दबने से एक महिला की मौत एवं तीन अन्य महिला गंभीर से घायल, घटना देर शाम की बताई जा रही है, ग्रामीण स्वयं घायलों को ट्रेक्टर से पाली अस्पताल ले जा रहे है, मृतक एवं घायल ग्राम पंचायत बंधवाटोला के बताये जा रहे है
उमरिया जिले के ग्राम पंचायत बिछिया के ग्राम कलोरी में छुई खदान में दबने से एक महिला की मौत
