छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक आईपीएस को रेस्ट हाउस में रुकवाने पर विवाद हो गया। वहां पहले से रुकीं वाड्रफनगर की एसडीएम ज्योति बबली भड़क उठीं। सूचना मिलने पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे तो एसडीएम ने उन्हे गेट आउट कह दिया। एसडीओपी ने ही उन्हें रुकवाया था। घटना के बाद कलेक्टर ने एसडीएम का तबादला कर दिया, दरअसल, आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह परिवार सहित ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने यूपी जा रहे थे। रास्ते में शाम होने पर एसडीओपी दुर्गेश जायसवाल ने उन्हें वाड्रफनगर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुकवा दिया। यहां वाड्रफनगर की एसडीएम ज्योति बबली बैरागी पहले से रुकी थीं। एसडीएम ज्योति बबली शाम करीब 7 बजे रेस्ट हाउस लौटीं। वहां दूसरे रूम में ठहरे आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह को देखकर भड़क गईं। तब वे उन्हें नहीं पहचान रही थीं। घटना की जानकारी कलेक्टर संजीव कुमार झा और एसपी टीआर कोसिमा को दी गई। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को पद से हटा दिया। वहीं महिला एसडीएम ने कलेक्टर को आवेदन देकर कहा है कि वे आईपीएस को नहीं पहचान पाई।