मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत अमृतसर की यात्रा पर जाने के इच्छुक पात्र व्यक्तियों से 15 अक्टूबर तथा तिरूपति तीर्थ यात्रा के आवेदन दो नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शहरी क्षेत्र के आवेदन आयुक्त नगर निगम जबलपुर तथा ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों के आवेदन दो प्रतियों में सम्बन्धित जनपद पंचायत कार्यालय में जमा होंगे।
अमृतसर तीर्थ यात्रा जाने वाली ट्रेन का रूट जबलपुर-ग्वालियर-अमृतसर निर्धारित किया गया है। ट्रेन 22 अक्टूबर को जबलपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी 25 अक्टूबर को होगी। जबलपुर जिले के यात्रियों के लिए 475 सीटें आवंटित की गई हैं।
इसी तरह तिरूपति तीर्थ यात्रा जाने वाली ट्रेन का रूट जबलपुर-नरसिंहपुर-बैतूल तथा तिरूपति तय किया गया है। ट्रेन नौ नवम्बर को जबलपुर से तिरूपति के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी 14 नवम्बर को होगी। जबलपुर जिले के यात्रियों के लिए 475 सीटें आवंटित की गई हैं।